उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--अयोध्या बेनीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।प्रदर्शनी में विभिन्न ट्रेड के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई तकनीकी परियोजनाएं और नवाचारों को प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर महापौर ने युवाओं की प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि लगभग 15 ट्रेड की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें 25 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई है कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र छात्राएं उपस्थित थे त्रिवेणी अलमीरा से 11 बच्चों को नौकरी मिली थी इन बच्चों को यूथ आईकॉन का सर्टिफिकेट दिया गया है प्रदर्शनी का उपदेश युवाओं में कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे रोजगार पाकर शिक्षा की ओर आकर्षित हों। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं अभिभावक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।