उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा गो-तस्करी से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गो-तस्करी की रोकथाम एवं अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान व प्रभारी निरीक्षक फेफना श्री अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे थाना फेफना पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 05.08.2025 थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सत्येन्द्र चौधरी , का0 राजन रजक , का0 इन्द्रजीत पाल के रवानाशुदा देखभाल क्षेत्र पेण्डिंग विवेचना क्षेत्र में मामूर थे की जरिए मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 176/25 धारा 3/5 ए / 8 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि अधि0 थाना फेफना जनपद बलिया से वाछिंत अभियुक्त *रिकीत कुमार उर्फ रितिक पुत्र नन्दकुमार राम निवासी मझरिया कोट अजोरपुर थाना नरही जनपद बलिया को सिंहपुर तिराहे के पास बने मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -
1. अभियुक्त रिकीत कुमार उर्फ रितिक पुत्र नन्दकुमार राम निवासी मझरिया कोट अजोरपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र 23 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग-
01. मु0अ0सं0 176/25 धारा 3/5 ए / 8 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना फेफना जनपद बलिया।
आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 158/24 धारा 3/5 ए / 8 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना नरही जनपद बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री सत्येन्द्र चौधरी,का0 राजन रजक,का0 इन्द्रजीत पाल थाना फेफना जनपद बलिया ।