उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--छात्र संघ की बहाली और साकेत महाविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की..वही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव सागर और छात्र नेता इमरान हाशमी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विगत वर्षों से छात्र संघ को बंद किया गया है उसे पुनः चालू किया जाए इसके साथ-साथ मीडिया के माध्यम से छात्र नेताओं को यह भी जानकारी मिली है कि महाविद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने महाविद्यालय के विकास में घोटाला किया है उन्होंने अपनी मनचाही दुकान से निर्माण कार्य के सामान जैसे मोरंग सीमेंट सरिया मंगवाई है इसके साथ-साथ एक ट्राली मोरंग अपने घर भी पहुंचाया है।
प्रशासन से मांग है कि इसकी जांच करवाई जाए और हम सभी के पास जो साक्ष्य उपलब्ध है उसकी भी जांच कर उन्हें जेल भेजा जाए। इसके साथ-साथ एक आरोप उनके ऊपर और है कि जो नए शिक्षक महाविद्यालय में आ रहे हैं उनसे अंग्रेजी के शिक्षक ने डेढ़ लाख रूपए लेकर दीप कृष्ण वर्मा को दिए हैं इसकी भी जांच कराई जाए। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की बहाली की जाए क्योंकि जब महाविद्यालय में छात्र नेता रहते हैं तो इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं हो पता इसी वजह से छात्र संघ चुनाव को बंद किया गया है।
हमारी मांगे नहीं पूरी होती तो हम जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और हम यह भी मांग करते हैं कि वर्तमान जिलाधिकारी को ही प्रबंध समिति का अध्यक्ष बनाया जाए। इस मौके पर दिवेश विक्रम रूद्र पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश यादव अनिल सोनकर ब्रांड अजय मिश्रा आकाश निषाद अवनीश वर्मा अनूप पाठक छात्र नेता मौजूद रहे