Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    पाकिस्तान'…बंधकों को मार दिया जाएगा, बलूच लिबरेन आर्मी ने पाकिस्तान में ट्रेन की हाईजैक, सेना को दी वॉर्निंग

     

    नई दिल्ली 
    इनपुट: समाचार डेस्क 

    नई दिल्ली:--- बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। इस ट्रेन में करीब 120 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने का दावा बीएलए ने किया है। इतना ही नहीं छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की भी उन्होंने जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने वॉर्निंग दी है कि उनके खिलाफ किसी भी सैन्य अभियान चलाए जाने पर सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

    एक बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मश्कफ, धादर, बोलन में ऑपरेशन को अंजाम दिया। बीएलए ने कहा, ‘हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया। बीएलए ने सख्त वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर कब्जा करने वाली सेनाएं कोई सैन्य कार्रवाई करने की कोशिश करती हैं तो परिणाम गंभीर होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से कब्जा करने वाली सेनाओं पर होगी। इसके बाद प्रांतीय सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं।’ इस बीच, कंट्रोलर रेलवे मुहम्मद काशिफ ने बताया कि 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे।

    सुरंग के अंदर रोकी ट्रेन:

    डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंट्रोलर ने कहा, ट्रेन को सुरंग नंबर 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लिया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। सरकारी बयान के मुताबिक, सिबी हॉस्पिटल में इमरजेंसी लागू कर दी है। वहीं एंबुलेंस और सिक्योरिटी फोर्स घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। हालांकि, रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल में इमरजेंसी घोषित:

    बयान में आगे कहा गया कि रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेज दी हैं। घटना के पैमाने और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है। बलूचिस्तान सरकार ने सभी संस्थाओं को सक्रिय रहने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने डॉन को बताया कि क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल में भी इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बेग ने कहा कि सभी कंसल्टेंट, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पताल में बुलाया गया है।

    Bottom Post Ad

    Trending News