Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    यूपी में होली को लेकर अलर्ट: डीजीपी बोले संवेदनशील स्थानों के होलिका दहन पर अधिकारी रहें मौजूद, दिए निर्देश



    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 
    लखनऊ  :---डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि होलिका के जिन स्थानों पर पूर्व में विवाद हो चुका है, वहां वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमण करें। होलिका दहन के समय अग्निशमन वाहनों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। डीजीपी मंगलवार को होली समेत आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि होली शुक्रवार (जुमे) के दिन होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करें। बीते वर्षों में होली से संबंधित विवादों एवं मुकदमों की समीक्षा करके प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करा ली जाए। मिश्रित आबादी के क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाइंट्स एवं कम्युनल हॉट स्पॉट्स पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती करें। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से चेकिंग भी कराएं। त्योहार पर कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाए।

    Bottom Post Ad

    Trending News