Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Varanasi Weather वाराणसी में पारा 33 के पार, परेशान करने लगी धूप की तल्खी, तापमान 40 तक पहुंचने के आसार



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट: समाचार डेस्क 

    वाराणसी :--- मार्च में गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। वाराणसी में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। पिछले कई सालों के बाद अधिकतम तापमान इस स्तर तक पहुंचा है। दिन में धूप की तल्खी लोगों को परेशान करने लगी है। मार्च के अंत तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। 

    दिन में तेज धूप का असर रात में भी दिख रहा है। अब रात में भी नमी की मात्रा दिनोंदिन घटती जा रही है। इससे रात में भी ठंड का असर अब समाप्त हो चुका है। सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 

    मार्च माह के पहले सप्ताह में तेज पछुआ हवा के चलते ठंड का आभास हो रहा था। हालांकि दो दिन बाद हवा की रफ्तार थमने के साथ ही ठंड का असर समाप्त हो गया। मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मार्च में पारा 40 डिग्री सेल्सियस

    Bottom Post Ad

    Trending News