उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सुखपुरा बलिया:---थाना सुखपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी दफा 82 की कार्यवाही नियमानुसार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर (दक्षिणी) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त व प्र0नि0 सुखपुरा श्री रामायण सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 15.04.2025 को थाना सुखपुरा पुलिस टीम के उ0नि0 श्री रंजीत विश्वकर्मा मय हमराही का. राजन कुमार द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 70/23 धारा 406 419,420,467,468,471,506 भादवि में वांछित *अभियुक्त 1. पंकज सिंह पुत्र गणेश सिंह व अभियुक्ता 2. इन्द्रावती सिंह पत्नी गणेश सिंह ग्राम तिलक भाटी थाना पकड़ी जनपद बलिया* के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी दफा 82 की कार्यवाही नियमानुसार किया गया । नोटिस की प्रति अभियुक्त/अभियुक्ता के घर वह अन्य सहज दृश्य स्थान पर चस्पा किया गया लाउड हेलर से मुनादी किया गया ।इसके पूर्व अभियुक्तगण के विरुद्ध NBW वारंट जारी हुआ है व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कई बार दबिश दिया गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
1.मु0अ0सं0 70/23 धारा 406 419,420,467,468,471,506 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता-
1.पंकज सिंह पुत्र गणेश सिंह तिलक भाटी थाना पकड़ी जनपद बलिया
2.इन्द्रावती सिंह पत्नी गणेश सिंह ग्राम तिलक भाटी थाना पकड़ी जनपद बलिया
कुर्की की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री रंजीत विश्वकर्मा थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
2.का. राजन कुमार थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।