उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
नगरा बलिया:---थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आशीष मिश्र व थानाध्यक्ष श्री कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल निर्देशन में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-03.04.2025 सुबह लगभग 8 बजे वादिनी की पुत्री जब खेत में गेहूँ की कटाई करने गई थी तो वादिनी से परिचित अखिलेश राजभर पुत्र स्व0 रामजीत राजभर निवासी ग्राम राघोपुर थाना रसड़ा, अपने घर से खेत के तरफ गया और वहाँ वादिनी की पुत्री को अकेली पाकर उसे बलहा-फुसला कर अपने मोटर साईकिल पर साथ में बैठा कर कही चला गया। वादिनी द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी। विवेचना के क्रम में आज दिनांक-17.04.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0-114/25 धारा 137(2),87, 65(1),बीएनएस व 4(2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित *1.अभियुक्त अखिलेश राजभर पुत्र स्व0 रामजीत राजभर सा0 राघोपुर थाना रसड़ा जिला बलिया* को मुखबीर की सूचना पर सिसवारकला चट्टी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 114/25 धारा 137(2),87, 65(1),बीएनएस व 4(2) पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त है, जिसको गिरफ्तारी का बोध कराते हुये समय करीब 13.15 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया । गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजनों को उचित माध्यम से दिया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 114/25 धारा 137(2),87, 65(1),बीएनएस व 4(2) पाक्सो एक्ट थाना नगरा जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अखिलेश राजभर पुत्र स्व0 रामजीत राजभर सा0 राघोपुर थाना रसड़ा जिला बलिया उम्र करीब 28 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 कौशल पाठक थानाध्यक्ष नगरा बलिया
2. उ0नि0 सूरज कुमार थाना नगरा बलिया
3. का0 कार्तिकेय मिश्रा थाना नगरा, बलिया