उत्तर प्रदेश जालौन
इनपुट:वायरल विडियो
पति द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर हो रहा वायरल
उत्तर प्रदेश जालौन :---श्री मती अराधना तिवारी निवासी नया रामनगर पाठक का बगीचा उरई जिला जालौन ने बताया की पीड़िता का विवाह वर्ष 2006 में श्री राम पुत्र नाथूराम निवासी नया रामनगर पाठक का बगीचा उरई से साथ हुआ था पीड़िता के ससुर नाथूराम की मृत्यु के बाद पति द्वारा उत्पीड़न किया जाने लगा और कहने लगा की अपने घर वालों से पैसे लो अन्यथा घर छोड़ो इसके बावजूद भी उसके उत्पीड़न के चलते लगभग 2 लाख रुपये दिया उसके बावजूद भी इसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ और पैसे की भूख बढ़ती गई मारपीट उत्पीड़न को प्राथमिक सहती रही पीड़िता ने बतया की बच्चे छोटे-छोटे है , धीरे-धीरे पति का रवैया और खराब होता गया और एक दिन सपना नाम की महिला को लेकर घर आया और कहने लगा कि यह आज के बाद यही रहेगी और यही से अपनी नौकरी करेगी जो की कानपुर मैं काम करती है शादीशुदा है तथा दो बेटियां भी हैं जब उसे साथ रहने से इनकार किया
तो दोनों कहने लगे हम दोनों ने शादी कर ली है और साथ यही रहेंगे अगर तुम हम दोनो को नही रहने दोगी तो पीड़िता को चरित्रहीन बताकर घर से बाहर निकाल देंगे दोनों लोगों ने पीड़ता की मारपीट की प्रार्थिनी ने पुलिस में शिकायत करने को कहा तो उक्त दोनों चले गए उसके बाद जब पति घर पर आता पीड़िता के साथ मारपीट करता और कभी खर्चा भी नही देता और ना ही बच्चों की पढ़ाई होने दे रहा है।
दिनांक 14 . 4. 2025 को बेवजह पीड़िता की मारपीट की और गला दबाकर खींचकर बाहर ले जाने लगा पीड़िता के बेटे ने वीडियो बनाया और पीड़िता ने महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही