रतलाम उज्जैन
इनपुट:सोशल मीडिया
रतलाम:--- सिमलावदा में व्हील चेयर पर विहार कर रही जैन साध्वी को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी. जिसमें 70 वर्षीय जैन साध्वी हितदर्शना श्रीजी को गंभीर चोट आई है. उन्हें उपचार के लिए उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने जानबूझकर जैन साध्वी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से टक्कर मारी है.
घटना को लेकर सकल जैन समाज में आक्रोश
कार से टक्कर मारने वाले 2 युवकों को समाज जनों ने बदनावर के पास पकड़ लिया और रतलाम के बिलपांक थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. बिलपांक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है. घटना पर पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि "जैन संतों पर षड्यंत्र पूर्वक हमले हो रहे हैं. ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए." इस घटना को लेकर सकल जैन समाज आक्रोश में है.
साध्वी को टक्क्कर मार फरार हुए आरोपी
जैन साध्वी को टक्कर मारने की घटना शुक्रवार की है. जहां सिमलावदा गांव से कुछ दूरी पर 70 वर्षीय जैन साध्वी हितदर्शना श्रीजी व्हीलचेयर पर और 65 वर्षीय चारू दर्शना श्रीजी पैदल उनके साथ बदनावर की तरफ विहार कर रही थी। Front News India उनके साथ अन्य साध्वी एवं सेवादार भी थे. मौके पर मौजूद विनय जैन ने बताया कि "विहार के दौरान कार में सवार खरगोन निवासी आलमी मंसूरी और आरिफ खान जानबूझ कर कार को सड़क किनारे चल रही साध्वी की तरफ लेकर आए और उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गए."
टोल नाके के पास से पकड़े गए आरोपी
सेवादारों ने बदनावर में समाज जनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद टोल नाके के पास इस कार को रोककर दोनों आरोपियों को बदनावर पुलिस के हवाले कर दिया. बदनावर पुलिस ने शून्य पर कायमी कर मामला बिलपांक थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बिलपांक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त की है. वहीं, हाथ में घायल हुई महिला जैन संत हितदर्शना श्रीजी को बदनावर में प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।