Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कोतवाली के सहनवा गांव में हुई युवती की हत्या का मामला


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा

    अयोध्या:--अयोध्या कोतवाली के सहनवा गांव में हुई युवती की हत्या का मामला, अयोध्या पुलिस से हुई बड़ी चूक,कोतवाली पुलिस ने सवर्ण दिग्विजय सिंह की पत्नी सुमित्रा की जगह अनुसूचित जाति की कोरी महिला सुमित्रा उर्फ सुमिता को भेजा जेल, पुलिस ने अपनी चार्ज शीट में सुमित्रा को दिखाया है दिग्विजय सिंह की पत्नी जबकि इस गांव में मजदूरी करने वाली महिला का भी नाम सुमित्रा और सुमिता, दिग्विजय सिंह की पत्नी की जगह कोरी जाति की महिला सुमित्रा उर्फ सुमिता को भेजा जेल, 31 जनवरी को हुई थी युवती की हत्या। हत्या में दिग्विजय सिंह, विजय साहू, हरिराम कोरी व आशीष सिंह उर्फ लाले सिंह को बनाया गया है आरोपी, दिग्विजय सिंह की पत्नी पर दिग्विजय सिंह की खून लगी जैकेट को जलाने का आरोप, दिग्विजय सिंह की पत्नी को जेल भेजने के बजाय कोरी जाति की महिला सुमित्रा उर्फ सुमिता को पुलिस ने भेजा जेल, सुमित्रा उर्फ सुमिता के वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने एएसजे स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट में दायर की याचिका, सुमित्रा और सुमिता का नाम और पता सत्यापन कराने की याचिका, याचिका में बताया गया दिग्विजय सिंह की पत्नी सुमित्रा चल रही है फरार, कल 18 अप्रैल को होगी सुनवाई, सुमित्रा उर्फ सुमिता कादीपुर माझा महाराजगंज थाना क्षेत्र की है रहने वाली।

    Bottom Post Ad

    Trending News