हरियाणा भिवानी
इनपुट:सोशल मीडिया
हरियाणा भिवानी :---हरियाणा के भिवानी में एक महिला (रवीना) ने अपने यूट्यूबर प्रेमी (सुरेश) के साथ मिलकर पति (प्रवीण) की गला घोंटकर हत्या कर दी
इंस्टाग्राम पर शुरू हुए रिश्ते के चलते डेढ़ साल से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ रही थीं, और जब पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो उन्होंने मिलकर दिन में ही हत्या कर दी और रात होने पर शव को ठिकाने लगाने के लिए ड्रेन में फेंक दिया
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में महिला अपने प्रेमी के साथ अपने पति के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाते और फिर पास के नाले में फेंकते हुए नजर आए।