उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---अयोध्या के सर्किट हाउस में खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने गेहूं खरीद को लेकर की विभागीय बैठक, विभागीय बैठक के बाद सतीश शर्मा ने अखिलेश यादव के ईडी पर सवाल उठाने पर कहा कि हर संस्थाओं का अपना अपना महत्व है, संविधान अनुरूप सारी संस्थाएं अपना काम कर रही है लेकिन जिस तरह से लगातार सपा द्वारा उलूल जुलूल बयान दिए जा रहे हैं इसी नाते पूरी तरह से जनता ने इनको खारिज कर दिया है, उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिली, इसके अलावा हरियाणा महाराष्ट्र में भी भाजपा को वोट मिला है, इसी नाते इनके उलूल जुलूल बयान देखने को मिल रहे हैं,विभागीय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सतीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 80000 राशन डिलीवरों के माध्यम से 15 करोड लोगों को निशुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ एक करोड़ 80 लाख उज्ज्वल धारकों को होली और दिवाली को निशुल्क रिफिल देने का काम किया गया है, अयोध्या मंडल में 400 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद का काम हो रहा है,घटतौली के सवाल पर कहा, जहां पर शिकायत हो रही है वहां पर कार्रवाई होती है, आवश्यकता पड़ने पर मुकदमे भी दर्ज होते हैं।