नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली:--- दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार रात भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला में एक युवक की बदमाशों ने चाकू गोदकर कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.
क्या है पूरा मामला: मृतक की पहचान 21 वर्षीय साकिब के तौर पर हुई है. वह भजनपुरा इलाके का रहने वाला था. साकिब के पिता कपड़े के रंगाई का काम करता है. वह अपने पिता के काम में हाथ बटाता था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात तकरीबन 10:00 बजे साकिब घर के पास ही गली में टहल रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हालत में स्थानीय लोग उसे जीटीबी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हमलावरों का सुराग मिला: सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। Front News India मौके पर पहुचे जिला के एडिशनल डीसीपी मानस्वी जैन ने बताया कि मृतक की पहचान साकिब के तौर पर हुई है. हत्या का मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी गई है. घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों का कुछ सुराग मिला है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चाकूबाजी की घटना से लोगों में गुस्सा: वहीं, इस पूरी घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बदमाश लोगों को चाकू का निशाना बना रहे हैं. चाकूबाजी की घटना से कई लोगों की हत्या हो चुकी है. लेकिन पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।