उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
उभांव बलिया:---थाना उभाव जनपद बलिया की पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसडा श्री आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.05.2025 को थाना स्थानीय पर प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे पुत्र को लाल मोहन राजभर पुत्र सागर राजभर निवासी गुलौरा मठिया थाना उभांव जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष द्वारा शराब पिने व पिलाने के बात को लेकर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने कि नियत से धारदार हथियार से मार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया है, की सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 125/2025 धारा 109,115(2),352,351(3),117(2) BNS पंजीकृत किया।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.05.25 को थाना उभांव पुलिस टीम के उ0नि0 श्री बांकबहादुर सिंह मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश सम्बन्धित मु0अ0स0 125/2025 धारा 109,115(2),352,351(3),117(2) BNS मे वांछित अभियुक्त लालमोहन राजभर पुत्र सागर राजभर निवासी गुलौरा मठिया थाना उभांव जनपद बलिया में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर से समय 06.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद करते हुए मुकदमा उपरोक्त में 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 125/2025 धारा 109, 115(2), 352, 351(3), 117(2) BNS व 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना उभांव बलिया ।
गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता-
1.लालमोहन राजभर पुत्र सागर राजभर सा0 गुलौरा मठिया थाना उभांव जनपद बलिया ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद चाकू
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 बांकबहादुर सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
2.का0 सर्वजीत गुप्ता थाना उभांव,बलिया
3.का0 विजय चौरसिया थाना उभांव,बलिया