Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News सीएम सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शहादत पर पूरे देश को गर्व

    जम्मू-कश्मीर पहलगाम 
    इनपुट: सोशल मीडिया 


    जम्मू-कश्मीर पहलगाम:---पुंछ में पाकिस्तान से की गई फायरिंग में हरियाणा के रहने वाले जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए. वहीं उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. सीएम सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

    आजतक की टीम शहीद दिनेश शर्मा के पैतृक गांव पहुंची और उनके परिजनों से बात की. शहीद के पिता दयाचंद शर्मा ने बताया कि उनके पांच बेटे हैं, जिनमें से तीन सेना में कार्यरत हैं. दिनेश सबसे बड़े बेटे थे, जो इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए. दिनेश के दो सगे भाई भी सेना में हैं, जबकि उनका चचेरा भाई मुकेश सेना की मेडिकल विंग में कार्यरत है. जैसे ही दिनेश की शहादत की खबर मिली, मुकेश भी श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंच गए.

    मुकेश ने बताया कि दिनेश सेना की आर्टिलरी डिवीजन की 5 मीडियम यूनिट में तैनात थे. ऑपरेशन के दौरान दुश्मन की गोलीबारी में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन वे जीवन की जंग हार गए. दिनेश के छोटे भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले ही दिनेश से बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने घरवालों का हालचाल जाना था.

    दिनेश के करीबी दोस्त प्रदीप ने बताया कि ऑपरेशन पर जाने से ठीक पहले रात 10:30 बजे उनकी दिनेश से बात हुई थी, दिनेश ने कहा था कि वे ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं. प्रदीप ने तब उन्हें फोन की लाइट से दिक्कत होने की बात कहकर फोन काटने को कहा था और बाद में बात करने का वादा किया था. रात करीब 3:00 बजे दिनेश का फिर से कॉल आया, लेकिन प्रदीप वह कॉल रिसीव नहीं कर पाए. सुबह 7:00 बजे जब उन्होंने वापस कॉल किया, तो दिनेश के साथी ने फोन उठाकर बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में दिनेश घायल हो गए हैं. उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.।

    Bottom Post Ad

    Trending News