उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
वाराणसी :--- जहां चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, वहीं काशी की धार्मिक ऊर्जा पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में आस्था ने गर्मी को भी मात दे दी है। रोजाना एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और पूरे श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन कर रहे हैं।
इन दिनों जब आम लोग गर्मी से बेहाल होकर घरों में रहने को मजबूर हैं और केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं, ऐसे समय में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ यह साबित कर रही है कि आस्था पर किसी भी तरह के मौसम अथवा प्रतिकूल परिस्थिति का कोई असर नहीं हो सकता।
मंदिर प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए दर्शनार्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने बताया कि पूरे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को जर्मर हैंगर से ढंका गया है, ताकि सीधी धूप से बचाव हो सके। श्रद्धालुओं के पैरों को गर्म फर्श से बचाने के लिए जूट के मैट बिछाए गए हैं। इसके अलावा पूरे परिसर में कूलर, पंखे और पेयजल की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाते हुए मंदिर प्रशासन ने ओआरएस घोल की भी उपलब्धता सुनिश्चित की है, ताकि लू और डिहाइड्रेशन से श्रद्धालुओं को बचाया जा सके। श्रद्धालु इन व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर मंदिर प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन से आत्मिक शांति पा रहे हैं। गर्मी की तपिश में भी आस्था की यह लहर यह दर्शाती है कि काशी में धर्म और श्रद्धा की जड़ें कितनी गहरी हैं।