उत्तर प्रदेश फतेहपुर
इनपुट:सोशल मीडिया
गया फतेहपुर :--फतेहपुर थाना के डुमरी तपसा गांव में शादी की खुशियां मातम में उस वक्त बदल गई, जब कुएं के पास दूल्हे का शव बरामद हुआ. आज (7 मई) युवक (मृतक व्यक्ति) का तिलक था. तिलक की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी, जहां ढोल-नगाड़े बजने थे, अब वहां कोहराम मचा हुआ है. बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
गया में प्राइवेट जॉब करता था अशोक: मृतक युवक की पहचान अशोक यादव उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह गया में प्राइवेट नौकरी करता था. उसका आज तिलक और 10 मई को बारात सिंधु गढ़ थाना के केवला गांव जानी थी.
''एक युवक का शव कुएं के समीप से बरामद हुआ है. पुलिस पता लगा रही है, कि उसकी मौत कैसे हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। Front News India बहरहाल पुलिस फॉरेंसिक और स्क्वायड डॉग की मदद से कार्रवाई कर रही है''. प्रशांत कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष
देर रात का वापस नहीं आया अशोक: ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की संध्या को अशोक (मृतक व्यक्ति) घर से कहीं के लिए निकला था. इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों ने समझा कि वह किसी के यहां शादी का कार्ड देने के लिए गया होगा. देर रात घर नहीं पहुंचा तो अशोक यादव की खोजबीन की गई. इसी बीच उसका शव गांव से थोड़ी दूर बनें कुएं के पास से बरामद हुआ.
''अशोक यादव की हत्या की गई है. उसके शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं. अशोक बेहद मिलनसार स्वभाव का था. किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी''. ग्रामीण
तिलक के लिए पंडाल तैयार: शादी की तैयारी पूरी हो गई थी. रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी जारी था. तिलक को लेकर टेंट पंडाल सब कुछ बनकर तैयार हो गया था, लेकिन तिलक के एक दिन पहले दूल्हे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
''इस तरह की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा करे''. श्वेता यादव, जिला परिषद सदस्य।