उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---जिलाधिकारी महोदय बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा बहुउद्देशीय सभागार बलिया में भारत-पाक बार्डर पर तनाव के दृष्टिगत मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी एवं सर्किल ऑफिसर व समस्त विभागों के अधिकारीगण के साथ की गई मीटिंग दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
आज दिनांक 07.05.2025 को जनपद बलिया की बहुउद्देशीय सभागार बलिया में जिलाधिकारी बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा भारत-पाक बार्डर पर तनाव के दृष्टिगत मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी एवं सर्किल ऑफिसर व समस्त विभागों के अधिकारीगण के साथ मीटिंग की गई। तथा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता को"क्या करें और क्या न करें"की जानकारी दी जाए, ताकि लोग घबराएं नहीं और समझ सकें कि यह केवल एक पूर्वाभ्यास है, जिससे भविष्य की किसी भी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। इससे सम्बन्धित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, क्षेत्राधिकारी, एवं समस्त उपजिलाधिकारी तथा बलिया के समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।