उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
हल्दी बलिया:---थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी मोटर साइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व पेशेवर चोरो/शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर* के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी के कुशल मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष हल्दी श्री विश्वदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना हल्दी पुलिस टीम को दिनांक 17.05.2025 को ग्राम भदवरिया टोला से चोरी गयी मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना की बरामदगी व चोरी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी में मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20.05.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0श्री उदय प्रताप सिंह मय हमराह हे0का0 राकेश पाल, का0 विवेक यादव के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन में क्षेत्र में मौजूद थे कि दौराने चेकिंग ही रैपुरा चैन छपरा चौमुहानी से हल्दी जाने वाले मार्ग के पास से *01 नफर अभियुक्त गोलू रजक पुत्र महेश रजक निवासी हल्दी बगीचा टोला थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष को एक अदद चोरी गयी मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना रजिस्ट्रेशन नम्बर UP60P0074 के साथ समय 09.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।* बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 93/25 धारा 303(3), 317(2) B.N.S. थाना हल्दी जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. गोलू रजक पुत्र महेश रजक निवासी हल्दी बगीचा टोला थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी-
1. 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल UP60P0074 (बजाज प्लेटिना)
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 237/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना हल्दी बलिया
2. मु0अ0सं0 159/2021 धारा 147/148/149/308/323/324/325/504/506 भादवि थाना हल्दी, बलिया
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 उदय प्रताप सिंह, थाना हल्दी, बलिया
2. हे0का0 राकेश पाल, थाना हल्दी, बलिया
3. का0 विवेक यादव, थाना हल्दी, बलिया