Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News update:रात्रि 8:00 बजे से 8:15 तक अपने घरों व प्रतिष्ठानों, वाहनों आदि की लाइटों को करें बंद


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 



    बलिया उत्तरप्रदेश:--जनपदवासी रात्रि 8:00 बजे से 8:15 तक अपने घरों व प्रतिष्ठानों, वाहनों आदि की लाइटों को करें बंद


     आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए रिहर्सल के तौर पर आज शाम 7:30 बजे बजेगा सायरन:

    जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल के संबंध में बैठक की गई।
               
    बैठक में  में बताया  गया कि -आज दिनांक 7 मई, 2025 को अपराह्न 4:00 बजे पुलिस लाइन में आपात स्थिति से निपटने हेतु मॉकड्रिल (रिहर्सल) किया जाएगा। 

     रिहर्सल के तौर पर आज शाम 7:30 बजे सायरन बजाया जाएगा। 

     रात्रि 8:00 बजे से 8:15 तक संपूर्ण जनपद में ब्लैक आउट किया जाना हैं।  इस दौरान जनपद वासियों से अनुरोध है कि वह अपने घरों व प्रतिष्ठानों, वाहनों आदि की लाइटों को बंद रखें।

                     
    जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आपातकालीन परिस्थितियों  से निपटने के लिए एस.ओ.पी. के अनुसार "जनपदवासियों को क्या करना है,क्या नहीं करना है" के प्रति जागरूक व संवेदनशील किया जाय तथा यह भी बताया जाय कि इससे डरने की जरूरत नहीं है,बस यह एक रिहर्सल के तौर पर किया जा रहा है,ताकि भविष्य में यदि इस प्रकार की चुनौतियां आती हैं तो उनसे आसानी से निपटा जा सकें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान *क्या करें, क्या ना करें* के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे वे अपने माता-पिता तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें।जिला आपदा प्रबंधन  प्राधिकरण, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एवं गाइड, मंगल दल ,रेडक्रास आदि को भी निर्देशित किया गया कि वे भी आमजन को जागरूक करें।
                  
     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश कुमार गुप्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस. पूनिया, नगर मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News