Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Newsupdate:सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें विस्तार से......


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया/लखनऊ :----विकास कार्यों, कानून व्यवस्था को लेकर आज 2 अहम बैठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समीक्षा बैठक में होंगे शामिल,पहली बैठक दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी,जिला योजना और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी,दूसरी 5 बजे योजना भवन में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक.  
     
    ➡लखनऊ-कानपुर में 5 मंजिला इमारत में लगी आग का मामला, सीएम ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया, अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के दिए निर्देश, फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंचने के आदेश, रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश. 

    ➡लखनऊ-दुबग्गा पावर हाउस के पास हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार दूसरी कार में भिड़ी, कार भिड़ने से कार सवार हुए घायल, एक्सीडेंट में गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त.   


    ➡लखनऊ-हजरतगंज में 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, हजरतगंज बालू अड्डा निवासी निशा ने लगाई फांसी, पढ़ाई के लिए डांट से नाराज होकर लगाई फांसी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा, लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला.  

    ➡लखनऊ-530 करोड़ रुपये की एक और जीएसटी चोरी का खुलासा, कानपुर की पान मसाला, फाइबर प्लास्टिक कंपनी ने किया खेल, दोनों कंपनियों की 530 करोड़ की GST चोरी का खुलासा हुआ,   एसआईबी ने दोनों कंपनियों की टैक्स चोरी में साथ दिया, जांच के बाद रिपोर्ट में खेल कर टैक्स चोरी में साथ दिया, तमाम निर्देशों, जांच निगरानी के बाद भी GST चोरी जारी है. 



    ➡झांसी- युवक का अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक शव, फॉरेंसिक टीम और नवाबाद पुलिस मौके पहुंची,शव कब्जे में लेकर पुलिस शिनाख्त में जुटी,नवाबाद के रेलवे स्टेशन के पास का मामला. 
     


    ➡कानपुर-5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, आग में परिवार के 5 लोग जिंदा जले,पहले, दूसरे फ्लोर पर थी जूता फैक्ट्री,जूता फैक्ट्री के चलते तेजी से फैली आग,चौथे फ्लोर पर आग में फंसा था परिवार,पति-पत्नी और 3 बच्चों की जलकर हुई मौत,तीसरी मंजिल पर रहने वाला परिवार था बाहर,चमनगंज क्षेत्र के गांधीनगर इलाके की घटना.  



    ➡लखनऊ-इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर, आज संभल जामा मस्जिद पर होगी सुनवाई, सर्वे के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती, पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक, 
    निचली अदालत ने दिया था सर्वे का आदेश, हाईकोर्ट ने सर्वे आदेश पर लगाई थी रोक, हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से मांगा था जवाब, ASI से भी 48 घंटे में मांगा था जवाब, मस्जिद कमेटी को जवाब पर देना है हलफनामा, आज जवाब, हलफनामे पर हो सकती है बहस.  


    ➡सीतापुर-सड़क पर हुआ दर्दनाक हादसा एक व्यक्ति की मौत, सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को वाहन ने रौंदा, अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मछरेहटा थाना क्षेत्र का पूरा मामला. 
     



    ➡कन्नौज-धर पकड़ अभियान में पुलिस ने 21 अभियुक्तों को पकड़ा, एसपी के निर्देश पर 5 थानों की पुलिस ने की कार्रवाई, तिर्वा कोतवाली पुलिस में सबसे ज्यादा 12 वारंटियों को दबोचा. 



    ➡रायबरेली-नकाबपोश बदमाशों ने की जमकर मारपीट, बदमाशों ने होटल मालिक को बेरहमी से पीटा, मरनाशन्न अवस्था मे छोड़ बदमाश हुए फरार, होटल मालिक भुट्टू खान को आई गंभीर चोट, 
    गंभीर हालत में पहुंचाया गया सीएचसी, सरेनी के सतवा खेड़ा गांव के पास की घटना. 
     


    ➡ललितपुर- मिट्टी की खदान में दबकर 2 भाईयों दर्दनाक मौत,अवैध खनन करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली खदान में पलटे,अवैध खनन की मजदूरी करने गये थे दोनों भाई,वन क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर हो रहा था अवैध खनन,तहसीलदार, सीओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिगारी वन रेंज का मामला.  


    ➡लखनऊ-टैंकरों से पेट्रोल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लखनऊ में सरगना समेत 5 आरोपी को किया गिरफ्तार,नादरगंज में है गोदाम, दो आरोपी मौके से हुए फरार,
    आबकारी, खाद्य एवं रसद विभाग को दी गई सूचना,लखनऊ के सरोजनी नगर में पुलिस ने चोरी का किया खुलासा.  


    ➡श्रावस्ती-भारत-नेपाल सीमा पर मदरसे में मिली संदिग्ध वस्तुएं, DM अजय और SP घनश्याम की मौजूदगी में हुई छापेमारी, मदरसे में बड़ी संख्या में फोन, सिम कार्ड, प्रोजेक्टर बरामद, 
    संदिग्ध वस्तुओं को देखकर उड़े होश, साजिश की आशंका, मामले की गहन जांच की जा रही है- जिलाधिकारी, भारत-नेपाल सीमा से सटे भरथा रोशनगढ़ गांव का मामला. 
     


    ➡बहराइच -अज्ञात कारणों से मोबाइल की दुकान में लगी आग, आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, किसान डिग्री कॉलेज के पास नंदनी फोन शॉप में लगी आग.  



    ➡बहराइच- पैर फिसलने से नदी में डूबे 2 सगे भाई, नदी में डूबकर दोनों सगे भाईयों की मौत, नानपारा के सरैया के रहने वाले थे दोनों भाई, गोताखोरों ने दोनों के शवों को निकाला बाहर, 
    पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली नानपारा के सरैया गांव का मामला. 
     


    ➡प्रयागराज- पटपर घाट पर नहाने गए दो युवक टोंस नदी में डूबे,डूबे हुए युवकों का नाम हर्षित, शिखर बताया जा रहा, घर से टोंस नदी में नहाने के लिए निकले थे युवक,गोताखोर की टीम डूबे युवक की तलाश में जुटे हैं, कौंधियारा थाना क्षेत्र का मामला है.   


    ➡ बुलंदशहर-औरंगाबाद में जमीनी विवाद में मारपीट, फायरिंग, बवाल में 2 लोगों को गोली लगने की भी ख़बर, SSP समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बुलंदशहर के औरंगाबाद का मामला. 

    ➡संभल- सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दर्ज बिजली चोरी का मामला, बिजली चोरी मामले में आज फैसला आने की संभावना,सुनवाई की कार्यवाही पूरी, अब दिया जा सकता है फैसला,मामले में 1 करोड़ 91 लाख का लगाया जा चुका है जुर्माना,अब जुर्माने की राशि वसूलने की कार्रवाई की जा सकती है,संभल नगर क्षेत्र में है सांसद जियाउर्रहमान का आवास.  


    ------------------------------------------------------

    Bottom Post Ad

    Trending News