उत्तर प्रदेश कानपुर
इनपुट: सोशल मिडिया
फजलगंज कानपुर:---कानपुर के फजलगंज से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक बड़ी बहन ने अपनी दो छोटी बहनों का प्रेमी और उसके दोस्त से रेप करवाया. दरअसल, दोनों छोटी बहनें बड़ी बहन की 'अय्याशी' में बाधा बन रही थीं. जब उन्होंने दादी को बड़ी बहन की घिनौनी करतूत बताई तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. डर के मारे आखिर में आरोपी बहन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. करीब दो हफ्ते बाद मामले की सच्चाई सामने आई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़ी बहन का एक लड़के से अफेयर चल रहा था. उस लड़के के साथ उसके फिजिकल रिलेशन थे. इस रिश्ते की भनक दो छोटी बहनों को लग गई थी. ऐसे में पोल न खुले, इसके लिए बड़ी बहन ने अपने प्रेमी के दोस्तों से अपनी ही छोटी बहनों का रेप करवा दिया. इतना ही नहीं बड़ी बहन ने दोनों छोटी बहनों को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने ये बात किसी को बताई तो वह उन्हें जान से मरवा देगी या खुदकुशी कर लेगी. मगर पीड़ित बहनों ने साफ कह दिया कि वह दादी को सारी बात बता देंगी. इस डर की वजह से 22 अप्रैल के दिन आरोपी बड़ी बहन ने मौत को गले लगा लिया. जिसके बाद अब पूरे मामले का खुलासा हुआ है.।