उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रसड़ा बलिया उत्तरप्रदेश:----थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री मो0 फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 30.01.2025 को उ0नि0 श्री विश्वदीप सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 431/2024 धारा 363, 366, 376 भादवि0 व 5L/6 पाँक्सो एक्ट में मामूर थे कि मुखविर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *1.प्रवीन कुमार राम उर्फ आदर्श राज पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम उधुरा पोस्ट दल्लुपुर थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार* को मन्दा तिराहे के पास से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का पता
1.प्रवीन कुमार राम उर्फ आदर्श राज पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी उधुरा पोस्ट दल्लुपुर थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार,
सम्बन्धित अभियोग-
1.मु0अ0सं0 431/2024 धारा 363.366.376 भादवि0 व 5L/6 पाँक्सो एक्ट थाना रसड़ा जनपद बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री विश्वदीप सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
2.का0 सन्तोष कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया