उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
रसड़ा बलिया उत्तरप्रदेश :---थाना रसड़ा जनपद बलिया द्वारा अपहरण एवं मारपीट करने से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 30.01.2025 को रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 श्री राहुल राय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 45/2025 धारा 137(2), 87, 115(2), 352 BNS में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *1.अभिषेक कुमार उर्फ राहुल पुत्र दीपचन्द राम निवासी नागपुर थाना रसडा जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष* को डेहरी मोड़ के पास समय करीब 12.30 बजे दिन में गिरफ्तार कर किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियक्त का नाम व पता-
1.अभिषेक कुमार उर्फ राहुल पुत्र दीपचन्द राम निवासी नागपुर थाना रसडा जनपद बलिया, उम्र करीब 20 वर्ष ।
संबंधित अभियोग-
मु0अ0सं0 45/2025 धारा 137 (2), 87, 115(2), 352 बी0एन0एस0 थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री राहुल राय थाना रसड़ा जनपद बलिया।
2. हे0का0 प्रकाश सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
3. म0का0 एकता पाल थाना रसड़ा जनपद बलिया।