उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
उत्तर प्रदेश अयोध्या :---अयोध्या जनपद में भारी भीड़ में आस्था पड़ी भारी महाकुंभ स्नान करने के बाद श्रद्धालु भारी मात्रा में अयोध्या पहुंच रहे हैं इस बीच प्रशासन की तरफ से सुगम एवं सुरक्षित व्यवस्थाएं की गई हैं जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।राजस्थान से चलकर आए श्रद्धालु ने अपने पिता को कंधे पर बैठा कर महाकुंभ में लगभग 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर अपने पिता को स्नान कराया। उसके बाद अयोध्या पहुंचकर अपने कंधे पर बैठा कर ही सरयू घाट राम मंदिर के भी दर्शन करवाए पत्रकारों के सवाल पर बताया की पिता जी हमारे लगभग 90 साल के हैं उनकी इच्छा थी कि महाकुंभ और भगवान राम लला के दर्शन करें सो मैंने उनकी इच्छा को पूर्ण किया वहीं पर हैदराबाद से चलकर आए अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर पूरे महाकुंभ में व्हीलचेयर के सहारे दर्शन कराए और अयोध्या में भी स्वयं व्हीलचेयर खींचते हुए रामलला के भी दर्शन कराए श्रद्धालु ने बताया कि मेरी मां कैंसर पिड़ता है उनकी इच्छा थी की अंतिम समय में प्रभु के दर्शन किए जाएं उनकी इच्छा पूर्ण करने के लिए अयोध्या आए हैं। प्रशासन का काफी सहयोग मिला मैं यहां के स्थानीय प्रशासन एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। गोरखपुर से चलकर आए सत्येंद्र श्रीवास्तव स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार अतुल सिंह अपने साथियों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को किधर से जाना है कैसे दर्शन होगा कहां व्हीलचेयर मिलेगा उक्त बातें श्रद्धालुओं को समझाते रहे पूछने पर इन समाजसेवियों ने बताया कि इस कार्य से दिल को बड़ा सुकून मिलता है हम ज्यादा नहीं कर सकते तो जितना कर सकते हैं उतना तो करें प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे। अयोध्या प्रशासन श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए एकदम मुस्तैद दिखा।