उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---इन पौधों को फरवरी में लगाने से आपका गार्डन वसंत ऋतु में खूबसूरत फूलों से भर जाएगा।
1. गज़ानिया (Gazania)
गजानिया सर्दियों में खिलने वाला एक खूबसूरत पौधा हैं। इसे कम पानी दें, ज्यादा पानी डालने से इसकी जड़े सड़ सकती हैं। जब इसके फूल खिलकर सूख जाए तो उन्हें काटकर निकाल दें, इससे पौधा घना बनता हैं और उसमें फूल भी ज्यादा आते हैं।
2. डहेलिया (Dahlia)
डहेलिया फूल के पौधे को कम धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए, इन्हें कम चमकदार धूप में रखना चाहिए। अधिक फूल प्राप्त करने के लिए, मुस्टर्ड केक लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं।
3. पैंसी (Pansy)
पैंसी के पौधों को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती हैं. इसलिए गमले में ज्यादा पानी डालने से बचे और हमेशा गमले की मिट्टी को नम रखें।इसके अलावा समय-समय पर पौधे पर मौजूद कमजोर और सूखी पत्तियों को हटाते रहे।
4. कॉसमॉस (Cosmos)
कॉसमॉस खूबसूरत फूलों वाला पौधा हैं, इसे ज्यादा खाद की जरूरत नहीं पड़ती। बस इसे पूरे दिन की धूप में रखें और समय-समय पर पानी देते रहें।
#