उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या उत्तर प्रदेश :---अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम रोशन करने वाले किसान के बेटे राधिका यादव का खजुराहट चौराहे पर हुआ स्वागत परिवार में खुशी की लहर
खबर अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील अंतर्गत कोछा बाजार के अहिरन का पुरवा की है । जहां पर बीते रविवार ग्रह जनपद पहुंचे क्रिकेटर राधिका यादव का बड़े लंबे काफिले के साथ स्वागत किया गया । चार देशों की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के शुरुआती दो ओवर में ही तीन विकेट चटकाने सहित अंतिम ओवर में एक विकेट लेकर भारत को महत्वपूर्ण मुकाबले में मात्र 3.1 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाकर भारत को 79 रनों की विशाल जीत दिलाने में अहमथ भूमिका के चलते राधिका यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया था । 12 जनवरी से शुरू हुई श्रृंखला में भारत पाकिस्तान श्रीलंका तथा इंग्लैंड की टीमों ने हिस्सा लिया था । वहीं सोमवार की शाम 4:00 के आसपास परिवार के साथ कुछ क्षण बीताने पर क्रिकेटर राधिका यादव ने बताया कि गेंदबाजी की बदौलत ब्लॉक स्तरीय जिला स्तरीय और उसके बाद राज्य स्तरीय टीम में खेलते हुए राष्ट्रीय टीम में उन्होंने अपनी जगह बनाई है । जिसमें उनके परिवार का पूरा योगदान है । वही राधिका यादव के पिता शालिक राम यादव अपने बेटे का भव्य स्वागत होता देख आंशू नहीं रोक पाए । वहीं क्षेत्र के जिला पंचायत प्रधान नेता सहित सैकड़ो लोग स्वागत में उपस्थित रहे ।