उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
दोकटी बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब/मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला 01 नफर शराब तस्कर/अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से प्लास्टिक के झोले मे 35 अदद किंग फिशर बियर प्रत्येक 500ml कुल 17.5 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष दोकटी के कुशल नेतृत्व में थाना दोकटी पुलिस टीम को मिली सफलता ।
कार्यवाही का विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.02.2025 को थाना दोकटी पुलिस टीम के उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा मय हमराह प्र0उ0नि0 रंजीत कुमार थाना दोकटी जनपद बलिया द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के अभियान हेतु चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व पेण्डिंग विवेचना में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर लगन टोला बंधा चौकी क्षेत्र कस्बा लालगंज से एक नफर अभियुक्त अन्तोष कुमार पासी पुत्र स्व0 रामलखन पासी निवासी ग्राम मुरारपट्टी थाना दोकटी बलिया उम्र करीब 25 वर्ष के कब्जे से प्लास्टिक के झोले से कुल 35 अदद किंग फिशर बियर प्रत्येक 500ml कुल 17.5 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 025/25 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 025/25 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम थान दोकटी, बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अन्तोष कुमार पासी पुत्र स्व0 रामलखन पासी निवासी ग्राम मुरारपट्टी थाना दोकटी बलिया उम्र करीब 25 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा थाना दोकटी जनपद बलिया
2. प्र0उ0नि0 रंजीत कुमार थाना दोकटी जनपद बलिया

TREND