उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
*दुबहर, बलिया:--* नए आपराधिक कानून के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम में क्षेत्र के नगवा गांव स्थित शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में दंड से न्याय की ओर थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया।
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता देश की न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सरल और जन हितैषी बनाएंगे। उन्होंने बतलाया कि इन नए कानूनो में अपराध पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा, डिजिटल साक्ष्यों की मान्यता तथा त्वरित न्याय की व्यवस्था है। कार्यक्रम में डिजिटल ठगी ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से नदीम फरीदी प्रभारी साइबर सेल, समद खान यातायात निरीक्षक, दुबहर थानाध्यक्ष अजय पाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉक्टर विवेक सिंह, डॉ.पंकज झा, उपनिरीक्षक संजय कुमार, रवि मौर्या, विपिन पटेल, प्रेमचंद्र यादव, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, सनी सिंह, दीपक पासवान, मनीष पाठक, आलोक कुमार, हरिशंकर पाठक, ऋचा, गीतांजलि, पूजा, नाजिया, अंजलि, पूनम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नितेश पाठक ने एवं आभार दुबहर थानाध्यक्ष अजय पाल ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर शहीद मंगल पांडेय स्मारक परिसर पहुंचकर मंगल पांडेय की आदमकद मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया। उन्होंने कहा कि क्रांति के महानायक मंगल पांडेय ने देश की आजादी की पहली चिंगारी जलाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। उनका बलिदान सदैव भारतीयों को राष्ट्र सेवा और साहस के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस दौरान नगवा के प्रधान प्रतिनिधि दीपक पासवान ने ग्राम पंचायत नगवा की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत कर अपर पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

TREND