उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--स्थानी थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती बेयासी निवासी मुन्ना खरवार (42) पुत्र स्वर्गीय श्रीराम खरवार का शव शनिवार को जनाड़ी गंगा घाट पर पानी में उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबहर पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना खरवार बृहस्पतिवार को किसी बात के लिए नाराज होकर घर से कहीं चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिला तो उसके भाई अशोक कुमार खरवार ने दुबहर थाना पहुंचकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुन्ना खरवार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

TREND