उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मथुरा उत्तर प्रदेश:---मथुरा के वृंदावन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां शुक्रवार रात एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में सनसनीखेज वारदात घटित हुई। मशहूर ‘555 बीड़ी’ ब्रांड के मालिक दिनेश बीड़ी वाले परिवार में आपसी विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि बेटे नरेश अग्रवाल ने अपने पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल को गोली मार दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
क्या हुआ उस रात?
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता गया और गुस्से में आकर नरेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर अपने पिता के सीने में गोली दाग दी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नरेश ने उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मार ली।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे वृंदावन क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

TREND