उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
उभांव बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना उभांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना उभाँव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.02.2025 को थाना उभाँव *प्रभारी निरीक्षक श्री विपिन सिंह* मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी, रात्रि गस्त करते हुए चौकिया मोड पर मौजूद थे । रात्रि गस्त चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 323/2024 धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रियाज कुरैशी पुत्र जैनुल कुरैशी ग्राम अवायां थाना उभांव जनपद बलिया* को मुखबिर की सूचना पर अवायां मोड दुर्गा मन्दिर के पास से समय 07.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है ।
सम्बंधित अभियोग-
1. मु0अ0स0 323/2024 धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधि0 थाना उभांव जनपद बलिया थाना उभाँव जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. रियाज कुरैशी पुत्र जैनुल कुरैशी ग्राम अवायां थाना उभांव जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री विपिन सिंह थाना उभाँव जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री रामधारी सोनकर थाना उभांव बलिया
3. का0 मनीष जायसवाल थाना उभांव जनपद बलिया

TREND