उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया :---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वाला 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जो रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम को मिली सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना फेफना अंतर्गत दशरथ बजाज एजेंसी के प्रोपराइटर द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि कृष्ण कुमार सिंह पुत्र महेश प्रताप सिंह ग्राम बरमदिया, थाना सिकन्दरपुर, जिला बलिया, एजेन्सी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। और वाहनों के पंजीकरण एवं बीमा से संबंधित कार्य देखता था, जिसने अपने लाभ की नियत से वाहनो के पंजीकरण एवं बीमा से सम्बन्धित कार्यों का पैसा एजेन्सी के खाते में न जमा करके वाहन मालिकों से सीधे अपने खाते में ले लिया था और एजेन्सी में वापस करने को कहा था लेकिन अब धनराशि को हड़पने की नियत से अपने आप को छिपा रहा है के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में दिनांक 09.02.2025 को थाना फेफना के उ0नि0 मुकेश कुमार यादव मय हमराह के क्षेत्र में संदिग्ध चेकिंग वाहन/व्यक्ति में मामूर थे कि जरिए मुखविर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त कृष्ण कुमार सिंह पुत्र महेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम बरमदिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को समय करीब 19.10 बजे मुलायम नगर चट्टी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0न्या0 भेजा गया ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 27/2025 धारा 406,419,420,467,468,471भा0द0वि0 थाना फेफना जनपद बलिया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कृष्ण कुमार सिंह पुत्र महेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम बरमदिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री मुकेश कुमार यादव थाना फेफना जनपद बलिया।
2.हे0का0 फौजदार यादव थाना फेफना जनपद बलिया।
3.का0 मनेन्द्र यादव थाना फेफना जनपद बलिया।
4.का0 शाह हुसैन थाना फेफना जनपद बलिया।

TREND