Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा नंबर 2 हुआ निपुण



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:-- शासन के निर्देश के सापेक्ष शनिवार को डायट पकवाइनार के प्रशिक्षु अध्यापक रोहित कुमार पाण्डेय के द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा-2 शिक्षा क्षेत्र दुबहर में कक्षा एक एवं दो में अध्यनरत बच्चों को निपुण एसेसमेंट ( मूल्यांकन) किया गया। जिसमें शत प्रतिशत बच्चों ने मूल्यांकन सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया।
     बच्चों को निपुण बनाने में कक्षा एक की कक्षा अध्यापिका श्रीमती आरती चौबे व कक्षा दो की कक्षा अध्यापिका श्रीमती नीता जी के साथ ही विद्यालय की श्रीमती श्वेता तिवारी, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती गीता पाठक एवं संतोष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।असेसमेंट कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एआरपी डॉक्टर अब्दुल अव्वल एवं अल्ताफ अहमद व नोडल शिक्षक विद्यासागर गुप्त उपस्थित रहे।
     इस दौरान प्रधानाध्यापक ने अपने विद्यालय में सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त और विद्यालय परिवार के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके अथक सहयोग से विद्यालय निपुण विद्यालय के श्रेणी में आ गया।

    Bottom Post Ad

    Trending News