Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौला एवं प्राथमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम संपन्न

    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट: संतोष मिश्रा 




    उत्तर प्रदेश अयोध्या :----अयोध्या जिले के तारुन क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौला एवं प्राथमिक विद्यालय धौरहरा कुटी के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह के द्वारा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।इस मौक़े पर खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार मौजूद रहे।इस दौरान आए हुए अतिथियों का प्रधानाचार्य देवनारायण पांडे और ग्राम प्रधान अमित जायसवाल ने माला और शाल पहनकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जिसमे ग्राम प्रधान अमित जायसवाल के द्वारा साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसे गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह द्वारा कक्षा 4 से लेकर आठ तक अपने कक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों मे नीरज जायसवाल,नैंसी वर्मा आकृति विश्वकर्मा,अर्पिता दीपांजलि पाठक को साइकिल वितरित किया गया।द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी के बच्चों को दीवाल घड़ी वितरित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान अमित जायसवाल ने बताया कि आज हमारे विद्यालय मैं वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें गोसाईगंज के विधायक ने पांच बच्चों को साइकिल वितरित की। और बच्चों के उज्जवल भविष्य की हम कामनाएं करते हैं कि ऐसे हम बच्चों के लिए कार्य करते रहें। उक्त कार्यक्रम टीडी सिंह प्रबंधक, देवनारायण पांडेय प्रधानाचार्य जैसराज,प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार सिंह चंद्रप्रकाश सुशील सिंह विंध्यवासिनी जायसवाल कंचन यादव विनय वर्मा एवम एम्पलाई नॉन एम्पलाई सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक नवनीत यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

    Byte- यशवंत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी
    Byte- अमित जायसवाल ग्राम प्रधान

    Bottom Post Ad

    Trending News