Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    मदद संस्थान ने बैठक कर कई अहम प्रस्तावों पर सर्वसम्मत से लगाई मुहर : रजनीकांत सिंह बने संस्थान के उपाध्यक्ष



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    बलिया:-- समाज के असहाय, लाचार एवं बेहद जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए बनी मदद संस्थान की मासिक बैठक रविवार की दिन महर्षि भृगु मंदिर के प्रांगण में निरंजन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में सभी सदस्य ने मदद संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज में विरले ही देखने को मिलती है जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा चिंतित रहती है।
     बैठक में संस्था के संशोधित नियमावली पर विस्तार से चर्चा करते हुए सर्व सम्मति से पास कर दिया गया। साथ ही मदद संस्थान के ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति में अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करने की बात कही गई। बैठक में मदद संस्थान के उपस्थित सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार भी रखें।

    जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी, सामाजिक नागरिक एवं मदद संस्थान के सक्रिय सदस्य रजनीकांत सिंह को मदद संस्थान की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से मदद संस्थान का उपाध्यक्ष चुना गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मदद संस्थान जैसे पुनीत संस्था का उपाध्यक्ष बनना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं इस संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए अपने स्तर से मदद संस्थान की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।

     बैठक में मुख्य रूप से रमेश कुमार चतुर्वेदी, विवेक सिंह, संजय मिश्रा, गणेशजी सिंह, शंकरजी चौरसिया, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, डॉ0 हरेंद्रनाथ यादव, नरेंद्र सिंह, अभय गिरी, संदीप सिंह, ध्रुवजी पांडेय, पन्नालाल गुप्ता, मृत्युंजय दुबे, राधेश्याम सिंह, पिंटू ओझा, श्रीभगवान चौधरी,श्रवण कुमार पांडेय, संजय मिश्रा, दर्दर गिरी आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता निरंजन तिवारी एवं संचालन मदद संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News