उत्तर प्रदेश बरेली:--एक युवक की दिन में शादी हुई और रात में उसकी मौत की खबर आई। दूल्हे की मौत की जानकारी मिलते ही दुल्हन और उसके घर वालों के होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार, दूल्हा अपने घर से मिठाई लेने के लिए निकला था। जिसकी कार खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में दूल्हे और 1 युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना में दूल्हे का दोस्त गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है।
बता दें कि पूरी घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पास उस वक्त घटी, जब सतीश अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के लिए मिठाई खरीदने कार से निकला। इसी दौरान उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा भिड़ी। घटना इतनी भयानक थी कि हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूल्हा सतीश और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद सतीश और उसके दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सतीश ने भी दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी सभी के होश उड़ गए।