उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश :---संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी एवं पर्यावरणविद् प्रो० जान वालेस माईक अपने बलिया प्रवास के दौरान पर्यावरणविद् डाॅ० गणेश पाठक से मिलने डाॅ० अभिषेक कुमार के साथ डाॅ० पाठक के आवास पर पधारे। इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन का मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव तथा पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी असंतुलन से उत्पन्न विभिन्न समस्यायों तथा उनके समाधान को लेकर प्रो० माईक एवं डाॅ० पाठक के बीच विस्तृत चर्चा हुई। पश्चिमी देशों में परस्पर हो रहे भयंकर युद्ध के परिणामों एवं पर्यावरणीय प्रभावों, खासतौर से प्रदूषण जन्य प्रभावों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस युद्ध से पर्यावरण प्रदूषण के सभी पक्ष जैसे- वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायुमण्डलीय प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि होगी, जिससे जलवायु परिवर्तन होगा और उसका अनेक दुष्परिणाम देखने को मिलेगा। डाॅ० माईक ने बताया कि ग्रीन हाउस प्रभाव, ओजोन परत के क्षरण एवं अन्य कारणों से ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि हो रही है, जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है और उसका गम्भीर परिणाम मौसमी परिवर्तन तथा विभिन्न आपदाओं के रूप में परिलक्षित होने लगा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने हेतु हमें ग्रीन हाउस प्रभाव को रोकना होगा। इसके लिए पृथ्वीपर वृक्षावरण को बढ़ाना होगा, गैर परम्परागत ऊर्जा के स्रोतों का विकास कर कार्बन उत्सर्जन को कम करना होगा एवं आधुनिक जीवन पद्धति में भी बदलाव लाना होगा। इस अवसर पर प्रो० माईक ने गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित "कल्याण" पत्रिका के वर्ष 2025 के वार्षिकांक पर्यावरण विशेषांक में ग्लोबल वार्मिंग पर डाॅ० गणेश पाठक के लेख "मानव की भोगवादी प्रवृत्ति की देन है- ग्लोबल वार्मिंग" का भी अवलोकन किया एवं डाॅ० पाठक को बधाई दी। डाॅ० पाठक ने बताया कि प्रो० माईक से यह मुलाकात विशेष सार्थक एवं उपयोगी रही।

TREND