उत्तर प्रदेश मैनपुरी
इनपुट: समाचार डेस्क
मैनपुरी:---- आश्रम में दरिंदगी की हदें पार—महंत अजय दास और उसके भाई ने महिला की अस्मत लूटी, बेटे को किया अगवा।
पीड़िता का आरोप है कि महंत ने इलाज के बहाने बुलाकर 3 अप्रैल 2023 को आश्रम की कुटिया में दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। 4 अप्रैल को फिर वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर दुबारा घिनौनी हरकत की।
6 मई 2023 को जब महिला ने महंत के भाई ठाकुर आनंद नंदन से मदद मांगी, तो उसने भी आश्रम में ले जाकर दुष्कर्म किया।
27 अगस्त 2024 को पति ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी मिली। 30 अगस्त को आरोपियों ने गुंडों से परिवार को धमकाया।
12 अक्टूबर 2024 को कुरावली रोड पर बेटे के साथ जा रही महिला को जबरन कार में डाल लिया गया। बेटे को दूसरी गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया और शिकायत वापस लेने की धमकी दी गई। @mainpuripolice
ने किया गिरफ्तार।

TREND