उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया :--क्षेत्र के रामपुर टिटिही में पशु रोग नियंत्रण (स्कैड योजना) अंतर्गत पशु जागरूकता गोष्ठी एवं शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य रूप से रामपुर टीटिही के प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना कुमार, कछुहां के प्रधान बलिराम यादव, अगरवली के पूर्व प्रधान मोहन दुबे, ओझवलिया के पूर्व प्रधान विनोद दुबे एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी सदर बलिया एसडी द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडी द्विवेदी ने बताया कि जनपद में जनपद स्तरीय स्कैड योजना अंतर्गत पशुपालक जागरूकता एवं गोष्टी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के अंतर्गत पशु के रोग संबंधी एवं टीका संबंधी जानकारी दिए जाएंगे। पशुपालन विभाग द्वारा चलाए गए समस्त योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील कुमार द्वारा पशुधन बीमा की विस्तृत जानकारी दी गई एवं डॉक्टर रामसहाय द्वारा पशुओं को समय-समय पर क्रीमी नाशक दावों का सेवन करने को कहा।
इस दौरान पशुपालकों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया इस मौके ऋषि प्रकाश, विपिन कुमार, अजीत यादव, पंकज श्रीवास्तव, रमेश गिरी, धनंजय वर्मा आदि मौजूद रहे

TREND