Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    BREAKING NEWS:नगर विधायक अयोध्या ने राज्य मंत्री के साथ मृतक दलित बिटिया के परिवार को प्रदान की सहायता धनराशि



    उत्तर प्रदेश अयोध्या
    इनपुट: संतोष मिश्रा 

    उत्तर प्रदेश अयोध्या 

    परिवार को विश्वास दिलाते हुए कहा की घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा!


    अयोध्या:--- नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता आज श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी जी व विधायक रुदौली रामचंद्र यादव के साथ मृतक दलित बिटिया के घर सहनवां,अयोध्या पहुंचकर परिवार को रुपए 412500/- की अनुकंपा धनराशि प्राप्त करा उनके दुःख पर मरहम लगाने का प्रयास किया। 
    इसके अलावा 50000/- की धनराशि पुलिस विभाग के द्वारा व 50000/- की धनराशि प्रशासन के द्वारा भी प्रदान कराई गई।
    उन्होंने बताया कि इस धनराशि के अलावा अभियुक्तों को सजा होने के उपरांत भी रुपए चार लाख बारह हजार पांच सौ  की धनराशि मृतक दलित बिटिया के परिवार को प्रदान की जाएगी और उनको हर स्तर पर सरकारी सुविधाओं से भी लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
     उन्होंने परिवार को अवगत कराया की अयोध्या पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है और उन सभी को सख्त से सख्त सजा मिले जो कि समाज के लिए नजीर हो इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है।
    राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़ी है अत्याचार करने वाले आज सलाखों के पीछे हैं।
     इन सब के बीच विपक्ष का रवैया किसी की मृत्यु पर अवसर ढूंढने वाला रहा है जो की निंदनीय है। विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी अपराधी न कभी बक्शा गया है ना कभी बक्शा जायेगा। उन्होंने अयोध्या पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि इस ब्लाइंड केस का जितनी तत्परता से पुलिस के द्वारा अनावरण किया गया है वह इस कार्य के लिए साधुवाद की प्राप्त है।
    इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड़,अमल गुप्ता , एसडीएम सदर समेत तमाम आलाअधिकारी व नेताद्वय मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News