Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    SP द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की ओर बढ़ते कदम के क्रम में चौपाल लगाकर किया गया जनता पुलिस संवाद का आयोजन

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना कोतवाली जनपद बलिया क्षेत्रांतर्गत शिवपुर दियर में सामुदायिक पुलिसिंग की ओर बढ़ते कदम के क्रम में चौपाल लगाकर किया गया जनता पुलिस संवाद का आयोजन।

    पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता पुलिस संवाद चौपाल में जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निवारण हेतु आश्वासन सर्वसम्बन्धित को किया गया निर्देशित।

    आज दिनांक 02.02.2025 को थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम शिवपुरदीय में ग्राम शिवपुरदीयर, प्रानपुर के सम्मानित लोगों के साथ जनता पुलिस संवाद कार्यक्रम के तहत बलिया पुलिस द्वारा (सामुदायिक पुलिसिंग की ओर बढते कदम) जनजागरुकता चौपाल आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा जनजागरुकता चौपाल में उपस्थित समस्त लोगों से उनकी समस्याओँ को सुना गया एवं उनको परेशानियों के निवारण हेतु आश्वासन देते हुए सर्वसंबंधित को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए महोदय द्वारा चौपाल में मौजूद समस्त लोगों से शराब तस्करी, गोकशी की रोकथाम हेतु बलिया पुलिस का सहयोग करने की अपील गयी और साथ ही साथ महोदय द्वारा साइबर अपराध से सम्बन्धित समस्याओँ के बारे में जागरुक करते हुए बताया गया कि आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी और इंटरनेट के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देकर सभी जागरूक किया गया ।

                  
    तत्पश्चात  द्वारा यातायात सम्बन्धी नियमों के बारे में जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने व दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेल्मेट का प्रयोग्, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने हेतु, शराब पीकर गाड़ी न चलाने व आजकल के युवाओँ द्वारा गाड़ी को तेज स्पीड में गाड़ी चलाने व स्टंट करने के सम्बन्ध में, नाबालिक लड़को द्वारा गाड़ी चलाने के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक करते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । इसी क्रम में महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के महिलाओं को सुरक्षा व आत्मरक्षार्थ संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 से सम्बन्धित की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
                
     इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ श्री राकेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक श्री विनय कुमार राय व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण के साथ समस्त सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।


    Bottom Post Ad

    Trending News