Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    लघु सिंचाई विभाग ने 135 चयनित कृषकों में से 22 को प्रदान किया पंपिंग सेट



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    बलिया:-- मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अंतर्गत पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर पंप सेट स्थापना हेतु 135 चयनित कृषकों में से 22 कृषकों को पंपिंग सेट और प्रमाण पत्र वितरण का शुभारंभ बुधवार के दिन उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि वितरित किया।
     इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में देश के अन्नदाता किसान हैं। उन्हें हर स्तर की सुविधा मुहैया कराने के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ हमारे किसान बंधु उठा भी रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि बड़े पैमाने पर कृषि एवं अन्य विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के क्षेत्र में कार्य किये जाए, ताकि अधिक से अधिक मात्रा में हमारे किसान अन्नदाता बंधु योजनाओं का लाभ उठा सके। इस मौके पर लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विनोद सिंह ने 2015 - 16 से गत वर्ष तक कराए गए उथले नलकूपों पर प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर आन लाइन आवेदन एवं कृषक अंश जमा होने के उपरांत कृषकों का चयन किया जाता है। जिन्हें विभाग द्वारा अनुदानित पंपिंग सेट उपलब्ध कराया जाता है।

     इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, दिनेश भारती, दीपक कुमार, बिजेंद्र कुमार, ध्रुव सिंह, मंजीत सिंह लगन, आशीष प्रताव सिंह, चन्दन, अवनीश सिंह, नीरज, गयासुद्दीन, अखिलेश, नियाज़, सुग्रीव, संजय यादव, कमल प्रकाश सिंह, मुनचुन सिंह आदि उपस्थित रहे ।

    Bottom Post Ad

    Trending News