Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    होली के रंग में रंगी अयोध्या जनपद से लेकर ग्रामीणांचल तक होली में सब हुए सराबोर

    उत्तर प्रदेश अयोध्या
    इनपुट:संतोष मिश्रा

      अयोध्या :---अयोध्या जनपद में बड़े ही धूमधाम के साथ होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही सुचारु ढंग से संपन्न हो रहा है एक दूसरे को रंग अमीर गुलाल लगाकर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है पुलिस प्रशासन की सक्रियता एवं ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है इससे यह प्रतीत हो रहा है कि गंगा जमुनी की तहजीब अयोध्या में कायम है सभी संप्रदाय सर्व समाज के लोग द्वारा रमजान एवं होली का कार्यक्रम एक दूसरे से गले मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जगह जगह पर फगुआ संगीत एवं डीजे की धुन पर थिरकते युवा इस रंग बिरंगी होली की छटा बिखेर रहे हैं वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति अवधेश दुबे अनुज श्रवण दुबे द्वारा मिष्ठान वितरण जलपान की व्यवस्था कई स्थानों पर कराया गया है जहां पर युवा मंत्र मुग्ध होकर होली का आनंद ले रहे हैं। चौकी प्रभारी रामपुर भगन धर्मेंद्र सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर अराजक तत्वों पर नजर गड़ाए हुए हैं वहीं पर टू व्हीलर वाहन पर चार लोगों की सवारी देखकर भड़के धमेंद्र सिंह ने नसीहत देते हुए आगे ऐसी लापरवाही न करने एवं माफी मांगने पर छोड़ा। और बताया की दुर्घटना किसी को बताकर नहीं होती अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है आपका परिवार आपकी प्रतीक्षा में है इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें। फगुआ गायक रेडियो स्टार योगेश चंद योगी शोभनाथ मिश्रा रणजीत तिवारी विजय मिश्रा पवन तिवारी राजदेव तिवारी संतोष मौर्य संतोष मिश्रा रमेश तिवारी उमाकांत तिवारी आशु तिवारी सौरभ पांडे विमल तिवारी संदीप तिवारी सूरज पाठक गुंजन तिवारी राजा दूबे अश्विनी तिवारी शिवकुमार तिवारी सुरेंद्र यादव राम जगत मौर्य आदि सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे एवं फगुआ का आनंद ले रहे हैं

    Bottom Post Ad

    Trending News