Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    चकिया के बारी में बच्चों के साथ थानाध्यक्ष ने बांटी होली की खुशी


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया :- क्षेत्र के जनाड़ी गांव स्थित चकिया के बारी बस्ती में थानाध्यक्ष दुबहर मिथिलेश कुमार ने होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार के दिन सैकड़ों बच्चों को अबीर-गुलाल के साथ उन्हें मिठाई खिलाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। बच्चे अबीर गुलाल और मिठाई पाकर काफी खुश दिखे। बच्चों से घुल मिलकर होली की खुशियां बांटते समय थानाध्यक्ष काफी भाउक हो गए। उन्होंने सभी बच्चों से बातचीत कर उनके शिक्षा दीक्षा के बारे में पूछताछ की। कहा कि होली का त्यौहार मतभेद भुलाकर एक दूसरे का सहयोग करने और गले लगाने का त्यौहार है।

     थानाध्यक्ष ने वहां उपस्थित सभी लोगों से होली का त्यौहार शांति और सादगी पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। कहा कि जीवन की गाड़ी एक दूसरे के सहयोग के बिना नहीं चलती है। इसलिए हमलोग जिस क्षेत्र में रहे लोगो के काम आते रहे। अपने कर्तव्य को पूजा समझकर पूरी निष्ठा से उसका निर्वहन करें, इसी में जीवन की सार्थकता है।

     इस मौके पर प्रमुख रूप से लालबहादुर, तरुण मिश्रा, प्रेमचंद, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, चिरंतन गुप्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News