Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    ये इंडिया कर रहा है... पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक का शहबाज सरकार ने भारत पर फोड़ा ठीकरा! अफगानिस्तान पर भी भड़का



    देश विदेश 
    इनपुट: समाचार डेस्क 

    देश विदेश:---अपनी हर समस्या का ठीकरा भारत पर फोड़ना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. आज जब बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान के अत्याचार से परेशान होकर बंदूक उठाई है तो इसके लिए भी वह भारत पर आरोप लगा रहा है. मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस बीच पाकिस्तानी सरकार की ओर से बेहद अजीबोगरीब और गंभीर आरोप भारत पर लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक एडवाइजर राणा सनाउल्लाह ने बीएलए और टीटीपी की मदद के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ये सब भारत कर रहा है. डॉन न्यूज पर बातचीत करते हुए उन्होंने यह बयान दिया. एंकर ने तब बात काटते हुए सफाई दी कि आप यहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को मिलने वाले समर्थन की बात कर रहे हैं.राणा सनाउल्लाह ने आगे भड़कते हुए कहा, ‘इन लोगों को अफगानिस्तान में सेफ हेवेन मिला हुआ है, जहां वह बैठकर हर किस्म की प्लानिंग करते हैं. बलूचिस्तान कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. क्योंकि अगर वो इलेक्शन की बात करेंगे तो आकर लड़ेगे नहीं. जो लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं, हमें उनके साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए. लेकिन इन लोगों का सिर्फ मेन मुद्दा कत्ल और दहशत फैलाना है.’ उन्होंने आगे कहा कि तालिबान का शासन आने से पहले BLA को अफगानिस्तान में जगह नहीं मिलती थी।

    Bottom Post Ad

    Trending News