Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    शक्तिपीठ माता विशालाक्षी को रजत मुकुट अर्पित:हैदराबाद के श्रद्धालु ने किया भेंट, विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने माता को पहनाया मुकुट




    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


    वाराणसी :---शक्तिपीठ माता विशालाक्षी देवी को फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, रविवार को आधा किलो वजन का मुकुट धारण कराया गया। हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने माता के दोनों विग्रहों को दो मुकुट भेंट किया। 
    रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्वभूषण मिश्र ने माता को मुकुट धारण कराया। इसके पूर्व सनातनप्रेमी श्री मिश्र ने प्रात: माता का विधि विधान से अभिषेक किया। पंचामृत से स्नान कराने के बाद माता का नवीन वस्त्र, हार और पुष्प से अलंकार किया। तत्पश्चात श्री मिश्र ने दोनों विग्रहों को रजत मुकुट धारण कराया। अलंकार के बाद माता की आरती हुई। हैदराबाद के श्रद्धालु ब्रम्हाइया कुराबाला कोटा और जय जी ने आधा किलो वजन का दो मुकुट भेंट किया था, जिसे रविवार को माता को अर्पित किया गया।

    Bottom Post Ad

    Trending News