उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जो रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में मा0 न्यायालय जे0एम0 II बलिया द्वारा निर्गत मु0नं0- 3520/17 धारा 498ए, 323,504,506 भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट थाना फेफना बलिया मे वारण्टी अभियुक्त अनुराग पुत्र राजेश प्रजापति निवासी उचेडा थाना फेफना जनपद बलिया उम्र 38 वर्ष के विरूद्ध जारी एनबीडब्लू के तामिला हेतु वारण्टी अनुराग प्रजापति उपरोक्त के घर पर दबिश दिया गया तो वारण्टी घर पर मौजूद मिला । अभियुक्त उपरोक्त को करीब 10.05 बजे माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अनुराग प्रजापति उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्या0 भेजा जा रहा है ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0नं0- 3520/17 धारा 498ए, 323,504,506 भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट थाना फेफना बलिया
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का नाम व पता -
1. अनुराग पुत्र राजेश प्रजापति निवासी उचेडा थाना फेफना जनपद बलिया उम्र 38 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ला थाना फेफना, बलिया
2. हे0का0 प्रमोद यादव थाना फेफना, बलिया