नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली :---"फिर कभी ऐसा मत करना..." PM मोदी ने 'डांटकर' रामपाल कश्यप को पहनाए जूते, 14 साल पहले खाई थी कसम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक खास शख्स से मुलाकात की और उन्हें जूते पहनाए. पीएम मोदी ने इसका वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि 'मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.' मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.'